हल्द्वानी: पुलिस की बाइक में लगी स्पीड रडार गन, निशाने पर तेज रफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस थोड़ा और हाईटेक हो गई है। अकसर हॉलीवुड फिल्म में दिखने वाली पुलिस बाइक जैसी ही बाइक अब लालकुआं और रामनगर पुलिस के पास है। ये बाइक सिर्फ दौड़ने-भागने नहीं बल्कि अबकी इंटरसेप्टर कार की तरह खुद कार्रवाई करने में सक्षम है।
ये बाइक मुख्यालय से एक साल पहले ही मिल गई थी, लेकिन फिर इन्हें मॉडीफाई करने के लिए वापस भेज दिया गया। इस बाइक में स्पीड रडार गन लगाई है। ये गन अभी तक सिर्फ पुलिस की इंटरसेप्टर कार में थी। ये कार एक स्थान पर खड़े होकर तेज रफ्तार वाहनों के ऑन लाइन चालान काटती है और अब ये काम बाइक से भी होगा।
बाइक में हाई रेजुलेशन कैमरा लगा है, जो किसी अपराधी या वाहन का पीछा करने के दौरान बतौर साक्ष्य वीडियो बनाने में भी सहायक होगा।
