Special News: नया साल लोगों के लिए लाया खुशियां... 496 गरीबों को मिलेगा आशियाना, जनवरी के अंतिम सप्ताह में लगेगा कैंप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में नए साल में 496 गरीबो को मिलेगा आशियाना।

फर्रुखाबाद में नए साल में 496 गरीबो को मिलेगा आशियाना। मोहम्मदाबाद में 192 व कंपिल में 232 कांशीराम आवास खाली पड़े। जनवरी के अंतिम सप्ताह में कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे।

फर्रुखाबाद, (चंदपाल सिंह सेंगर)। नए साल में जनपद के 496 गरीबों को छत मिल जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही गरीबों का चयन कर उन्हें आवास आवंटित किए जाएंगे।

वर्ष 2008 में बसपा सरकार में कंपिल में 232 व मोहम्मदाबाद में 192 आवासों का निर्माण कांशीराम आवास योजना के तहत कराया गया था। निर्माण में करोड़ों का बजट खर्च हुआ था, लेकिन आज तक इन आवासों में रहने के लिए कोई नहीं आया। कई बार कैंप भी लगाए गए, लेकिन कुछ लोगों ने ही आवेदन किए। बाद में उन लोगों ने भी रहने से इनकार कर दिया।

मौजूदा समय में दोनों कॉलोनियां देखरेख के अभावा में खस्ताहाल हालत में पहुंच रही हैं। अब इन आवासों को बसाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में कंपिल व मोहम्मदाबाद में कैंप लगाकर आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। इसके बाद पात्रों का चयन कर उन्हें आवास आवंटित होंगे।

मार्च तक नवदिया में बने आवास हो जाएंगे आवंटित

बसपा सरकार में वर्ष 2009-10 में नवदिया फतेहगढ़ में इंटीग्रेटिड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट (आईएचएसडीपी) योजना के तहत लगभग 1.21 करोड़ की लागत से 72 आवासों का निर्माण शुरू हुआ था। वर्ष 2021 में यह आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। मार्च 2024 में इन आवासों को आवंटित करने की आस जगी है।

आवास बनने के बाद कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था न होने से आवास आवंटित नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि अब विभाग ने पेयजल व्यवस्था के लिए जल निगम से इस्टीमेट मांगा है। इस्टीमेट मिलते ही राज्य नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (सूडा) लखनऊ स्वीकृत के लिए भेज दिया जाएगा। स्वीकृत मिलते ही कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था कर दी जाएगी। मार्च 2024 तक आवासों का आवंटन भी हो जाएगा।

‘जनवरी के आखिरी सप्ताह में कैंप लगाकर मोहम्मदाबाद व कंपिल की कांशीराम कॉलोनी के आवंटन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। पात्रों का चयन कर आवास आवंटित होंगे। नवदिया में बनी आईएचएसडीपी कॉलोनी में जल्द ही पेयजल की व्यवस्था करवा दी जाएगी। मार्च 2024 तक आवासों का आवंटन करने का प्रयास है।’- गजराज सिंह, प्रभारी परियोजना अधिकारी, डूडा कार्यालय फर्रुखाबाद

ये भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर को ताकत देंगी 200 इकाइयां, कौशल विकास योजना के युवाओं को मिलेगा रोजगार

संबंधित समाचार