बदायूं: नए वित्तीय वर्ष के लिए थीम के अनुसार पर तैयार होगी कार्ययोजना
बदायूं, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना व वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाएगी। एक से 31 जनवरी तक जिले की सभी 1037 ग्राम पंचायतों को कार्ययोजना को तैयार किया जाएगा। इसके बाद तैयार की गई कार्ययोजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। कार्ययोजना के आधार पर नये वित्तीय वर्ष में बजट आवंटित होगा। जिससे गांवों में विकास कार्य हो सकेंगे।
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने की कवायद पंचायती राज विभाग द्वारा शुरू करा दी गई है। कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में नवंबर व दिसंबर में बैठक करा दी गई हैं। अब पंचायतों द्वारा तैयार कार्ययोजना ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में करीब पांच सौ करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई थी।
इसके तहत ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त आयोग से अनटाइड व टाइट ग्रांट से के तहत धनराशि आवंटित हुई थी। यह धनराशि दो किस्त ग्राम पंचायतों को मिली थी। अभी ग्राम पंचायतों को अनटाइड व टाइड ग्रांट की तीसरी व चौथी किस्त मिलना बाकी है। जनवरी माह में इसके मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ आगामी वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में मिले ग्रांट से 20 प्रतिशत बढ़ाकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना नौ थीम पर निर्धारित है। कोई भी ग्राम पंचायत एक से एक से अधिक थीम पर कार्ययोजना तैयार कर सकती है। सभी ग्राम पंचायतों में बैठक हो चुकी हैं। अब उनके द्वारा ई स्वराज पोर्टल पर कार्य योजना को अपलोड़ कराया जाएगा।-श्रेया मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी
ये भी पढे़ं- बदायूं: युवक पर दुकानदार ने किया हमला, चंदा करके इलाज करा रहे मोहल्ले के लोग
