लखनऊ : संत सुरेश चरण दास को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के संत सुरेश चरण दास का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संत से उनका हालचाल पूछा और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत भी की। बता दें कि महंत सुरेश दास अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत हैं।स्वर्गीय आचार्य राम चंद्र परमहंस के बाद उन्हें यहां का महंत बना गया था। दिगंबर अखाड़े का अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में अति महत्वपूर्ण योगदान है। इसको आंदोलन का जन्मस्थान माना जाता है।
ये भी पढ़ें -CM आवास पर बड़ी बैठक का आयोजन, प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों पर होगी समीक्षा
