किच्छा: गन्ने के खेत में घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत
किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व सड़क किनारे गन्ने के खेत में घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल दूसरे युवक का गंभीर अवस्था में हल्द्वानी स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के दौरान दोनों युवकों की बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बरामद हुई थी।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह पूर्व कोतवाली अंतर्गत चुकटी देवरिया क्षेत्र में आजाद नगर किच्छा निवासी 30 वर्षीय रिंकू कुमार पुत्र दिनेश तथा उसका साथी अकबराबाद, थाना बहेड़ी, जिला बरेली निवासी राजेश घायल अवस्था में गन्ने के खेत में मिले थे। जबकि उनकी क्षतिग्रस्त बाइक सड़क किनारे पड़ी हुई थी।
घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 30 वर्षीय रिंकू ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात्रि दम तोड़ दिया। जबकि घायल राजेश का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ग्राम आजाद नगर निवासी मृतक रिंकू के भाई विष्णु पुत्र दिनेश ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसका भाई रिंकू कुमार अपने मित्र के साथ 26 दिसंबर को लालपुर से घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और घटना में दोनों युवक घायल हो गए।
विष्णु ने बताया कि उसके भाई रिंकू का हल्द्वानी स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने सूचना के आधार पर रिंकू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच प्रारंभ कर दी। रिंकू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
