हल्द्वानी: फर्जी खाते खुलवाकर अरविंद ने की करोड़ों की जालसाजी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड के नाम पर करोड़ों रुपये की जालसाजी करने वाला सोसायटी का निदेशक अरविंद पंत और उसके कुछ साथी सलाखों के पीछे हैं। अब जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि जालसाज बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर लोगों की रकम हड़प रहा था। अब अरविंद पंत के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गौली दन्या अल्मोड़ा निवासी अंजली जोशी ने हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जारी जांच जब अंजली तक पहुंची तो उन्हें पता लगा कि उनके और उनकी मां नैना जोशी के नाम पर एक बैंक में खाता खुलवाया।

अंजली के खाते से करीब 15 लाख रुपये सैलरी के नाम पर ट्रांजेक्शन किया गया। अंजली का कहना है कि जिस बैंक में उनकी और उनकी मां के नाम से खाते खुलवाए गए वह उस बैंक में कभी गए भी नहीं। उन्हें यह भी पता नहीं है कि उनके नाम के दस्तावेज आरोपी तक कैसे पहुंचे और न खाता खोलते या खुलने के बाद उन्हें बैंक से फोन आया। बता दें कि सोसायटी के निदेशक सोल्जर्स कालोनी निवासी अरविंद पंत को वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया गया और कुछ समय बाद उनके साथ उनके फरार साथी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी आनंद सिंह व काठगोदाम निवासी संतोष पंत को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। अब अरविंद पंत पर एक और मुकदमा लिखा गया है।  

संबंधित समाचार