बदायूं: निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, हंगामा, चिकित्सक पर  आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं,ओरछी, अमृत विचार : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा ओरछी के पास एक गर्भवती को भर्ती किया गया। चिकित्सक ने खून की कमी बताई। परिजन खून की तलाश में चले गए। महिला की मौत हो गई। आरोप है कि खून की कमी के बाद भी ऑपरेशन करने की वजह से महिला की मौत हुई है। परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला संभल के कस्बा बहजोई क्षेत्र के मोहल्ला काली मंदिर निवासी शिवानी शर्मा को प्रसव पीड़ा हुई थी। उसके पति सुमित कुमार और पिता उमेश चंद शर्मा ने मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे शिवानी को ओरछी चौराहे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने सामान्य प्रसव की बात कहते हुए 30 हजार रुपये मांगे। शाम को चिकित्सक ने खून की कमी बताई और खून की व्यवस्था करने को कहा।

परिजन खून का इंतजाम करने के लिए चंदौसी चले गए। आरोप है कि चिकित्सक ने शिवानी का ऑपरेशन कर दिया। एक बच्ची का जन्म हुआ लेकिन कुछ ही देर के बाद शिवानी की मौत हो गई। परिजन अस्पताल पहुंचे तो हंगामा करने लगे। चिकित्सक से झड़प हुई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें पेट में खून भरा मिला। आशंका जताई जा रही है कि नस कटने की वजह से ऐसा हुआ होगा। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का किया जाएगा मूल्यांकन 

संबंधित समाचार