रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नई डीजीपी नियुक्त, 1988 बैच की हैं आईपीएस अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला को बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। राज्य के गृह विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया। वर्ष 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक के रूप में पदस्थ थी।

पूर्व डीजीपी रजनीश सेठ के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को डीजीपी महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

ये भी पढ़ें - ओडिशा: पेंटिंग, शॉल और गुड़ सहित सात उत्पादों को मिला जीआई का दर्जा, मिलता है विशिष्ट उत्पादों को अलग खूबियों की वजह से 

संबंधित समाचार