Unnao News: लकड़ी काटकर घर जा रहे युवक पर गिरी बिजली.. मौत, परिजनों में शोक की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में युवक की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

उन्नाव में शुक्रवार को दोपहर बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत मौरावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

बता दें मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलरिया के मजरा भूपखेड़ा निवासी शत्रुघ्न कुमार (25) पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे गांव के बाहर से लकड़ी काटकर घर जा रहा था। बारिश के दौरान अचानक  तेज गरज के साथ बिजली गिर गयी। शत्रुघ्न उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक छह भाई बहनों में पांचवें नंबर पर था। घटना के बाद मां राजकुमारी व भाई बहन रो-रोकर बेहाल हैं।

घटना की सूचना पर मौरावां एसओ भवर सिंह, तहसीलदार तरूण प्रताप सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत अवस्थी ने जांच पड़ताल शुरू की है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी पर लगेगी लगाम... डायल करें फोन, होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार