Kanpur: पहले ही दिन एक्शन में दिखे पुलिस कमिश्नर, दफ्तरों का किया निरीक्षण, जनता से लिया खाकी का फीडबैक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर पुलिस कमिश्नर चार्ज लेते ही पहले दिन एक्शन में दिखे।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार चार्ज लेते ही पहले दिन एक्शन में दिखे। उन्होंने दफ्तरों और क्राइम ब्रांच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता से पुलिस का फीडबैक भी लिया।

कानपुर, अमृत विचार। चार्ज लेते ही पहले दिन नवांगतुक पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पूरी तरह से एक्शन में दिखे। उन्होंने सबसे पहले पुलिस कार्यालय में बने सभी दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिस ऑफिस में नियुक्त सभी शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग की।

कार्य प्रगति की रिपोर्ट और उनका परिचय लेकर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए। जनता से संवाद करके पुलिसिया फीडबैक लिया। उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिवाजी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह शामिल रहे। 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इसके बाद संयक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी व चारों जोन के डीसीपी और एडीसीपी के साथ बैठक की। यहां से पुलिस कमिश्नर पुलिस ऑफिस से निकले। इसके बाद बीच में वीआईपी रोड पर गाड़ी रुकवाकर मोहल्ले के लोगों का फीडबैक भी लिया।

kanpur 1

रास्ते पर मिलीं महिलाओं, युवकों और दुकानदरों से बात करके उन्होंने कानपुर पुलिस की जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया। इसके बाद क्राइम ब्रांच के दफ्तर का निरीक्षण करने ट्रैफिक लाइन रेलबाजार पहुंच गए। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल और एडीसीपी मनीष सोनकर से साइबर क्राइम से लेकर अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की। इसके बाद साइबर थाने का निरीक्षण किया। साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह से बातचीत की। 

पल-पल की अपडेट लेते रहे अफसर और कर्मी 

तेजतर्रार नवांगतुक पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पहले दिन निरीक्षण करने के लिए निकले तो हड़कंप मच गया। वह कहां पर किस कार्यालय में पहुंच जाएं इसको लेकर सभी के होश उड़े हुए थे। इसको लेकर उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मियों से अफसर और कर्मी लोकेशन के लिए अपडेट लेते रहे। इसके बाद अपने-अपने कार्यालयों को सुधारने और दुरुस्त करने में जुट गए। एक दिन में पुलिस कमिश्नर ने कई स्थानों पर निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। 

kanpur (40)

प्रोन्नति निरीक्षक पद पर होने पर लगाया स्टार

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अपराध शाखा में नियुक्त उप निरीक्षक जनार्दन सिंह यादव की प्रोन्नति निरीक्षक पद पर होने पर स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur में नए CP अखिल कुमार ने लिया चार्ज, बोले- असहायों की मदद, 22 जनवरी को गड़बड़ी की तो भुगतेंगे


 

संबंधित समाचार