Kanpur में नए CP अखिल कुमार ने लिया चार्ज, बोले- असहायों की मदद, 22 जनवरी को गड़बड़ी की तो भुगतेंगे
कानपुर में नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चार्ज लिया।
कानपुर में नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चार्ज लिया। उन्होंने कहा कि असहायों की मदद और अपराधियों पर कहर बनकर टूटेंगे।
कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार रात नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चार्ज ले लिया। चार्ज लेने के बाद वह सर्किट हाउस में कमिश्नरेट के सभी अफसरों से मिले। मीडिया से कहा कि गरीब और असहाय लोगों को हर हाल में न्याय दिलाएंगे।
पुलिसिंग बेहतर बनाने के लिए थानों पर फरियादी और महिलाओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को सुधारने पर प्रमुखता से काम किया जाएगा। अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। तकनीक आधारित अपराधों पर लगाम के लिए आईआईटी से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस साइबर अपराधों से निपटने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं के साथ सहयोग लेकर कार्रवाई करेगी। शहर की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए काम किया जाएगा। ट्रैफिक एक मल्टी डाइमेंशनल मुद्दा है, जिसमें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई व अन्य विभागों का भी योगदान रहता है। सभी विभागों के साथ मिलकर यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी समेत सभी जोन के डीसीपी औ एडीसीपी मौजूद रहे।

ग्रीनपार्क में रणजी ट्राफी खेले थे
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2001-2002 में ग्रीन पार्क में रणजी ट्राफी खेली थी। उस समय वे कानपुर में एसपी इंटेलीजेंस थे। उन्होंने शशिकांत खांडेकर, राहुल सप्रू और गोपाल शर्मा के उनके साथ खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंकड़ों पर नहीं, कार्रवाई पर मूल्यांकन होगा। डीसीपी से लेकर थानेदार तक का आकलन किया जाएगा। आम जनता के लिए मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा कि एफआईआर न की जाए तो डीसीपी के ऑफिस जाएं। सीधे उनके पास आने पर ये जानकारी की जाएगी कि डीसीपी के पास गए या नहीं।
22 जनवरी को गड़बड़ी की तो भुगतेंगे
उन्होंने 22 जनवरी पर बात करते हुए कहा कि ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन है। गड़बड़ी करने वालों पर कहर बनकर टूटेंगे। पुलिस अधिकारी पल-पल की मानीटरिंग करेंगे। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। शहर के अपराध पर बात करते हुए कहा कि अपराधी बिल में छिपे हैं, माफिया नजर नहीं आ रहे हैं। जो लोग अपराध से जुड़े हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा चुनाव शांति से कराएंगे
शासन की मंशा के अनुसार महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में कानपुर में अच्छा काम हुआ है। उसी ब्लू प्रिंट पर लोकसभा चुनाव कराएंगे। फॉरेंसिक रिपोर्ट को लेकर देर हो जाती है। इसमें सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2002 तक वे बॉलर थे आजकल बैटिंग करते हैं।
शिकायत कक्ष को करेंगे मजबूत
उन्होंने कहा कि शिकायत कक्ष को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित से तब तक बात की जाएगी, जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर न्याय दिलाया जाएगा। अगर इसमें किसी भी अफसर ने कोताही बरती तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल से गोरखपुर में थे
अपने विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वे तीन साल से गोरखपुर में थे। उसके पहले डेप्यूटेशन पर रहे थे। केंद्र सरकार जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय थे। अमेरिका में हायर स्टडी की है। गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, एसटीएफ एसएसपी, कन्नौज, देवरिया, बांदा, गाजीपुर, कानपुर देहात ज्योतिबा फूले नगर में एसपी रहे हैं। एसपी जीआरपी आगरा भी रहे हैं। यूएन में मेडल मिला है।
पुलिस कार्यालय परिसर का किया भ्रमण
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने चार्ज लेने के अगले दिन ही शुक्रवार को पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण किया। जिसमें कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिवाजी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पुलिस कार्यालय से यातयात पुलिस लाइन जाने के दौरान रास्ते में वीआईपी रोड पर अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों से वार्ता कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त… BSP नेताओं ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची
