Farrukhabad News: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त… BSP नेताओं ने किया हंगामा, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त।

फर्रुखाबाद में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई। इस पर बसपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार में अराजकतत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा तोड़ दी। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर, प्रधान व पुलिसबल मौके पर पहुंचा। एसडीएम सदर के निर्देश पर प्रतिमा की मरम्मत करवाई गई। प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मोहम्मदाबाद विकास खंड क्षेत्र के गांव बिहार में शुक्रवार सुबह अराजकतत्वों ने प्रधान द्वारा बनवाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रधान सरोजनी देवी को दी, जिस पर वह मौके पर पहुंचीं। प्रधान की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर गजराज सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।

News (17)

एसडीएम ने ग्रामीणों से भी जानकारी की। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह आंबेडकर भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का कड़े शब्दों में विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर माहौल बिगाड़ने का कार्य किया है।

एसडीएम ने कारीगर को बुलाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की मरम्मत शुरू कराई। एसडीएम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रधान सरोजनी शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आवारा कुत्ता बना बाइक पलटने की वजह, सिर पर चोट लगने से महिला की मौत

 

संबंधित समाचार