Kanpur News: आवारा कुत्ता बना बाइक पलटने की वजह, सिर पर चोट लगने से महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सड़क दुर्घटना के दौरान सिर पर चोट लगने से महिला ने दम तोड़ दिया है।

कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र में अचानक सड़क पर आए कुत्ते से बाइक टकरा गई जिससे बाइक पर बैठे मां-बेटे गिर गए। सिर पर चोट लगने से 45 वर्षीय महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

कानपुर, अमृतविचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में अचानक सड़क पर आए कुत्ते से बाइक टकरा गई जिससे बाइक पर बैठे मां-बेटे गिर गए। सिर पर चोट लगने से मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

नवाबगंज थानाक्षेत्र के मकड़ीखेड़ा की रहने वाली 45 वर्षीय रेनू वर्मा पति कैलाश वर्मा के निधन के बाद किराये पर बेटे आशू के साथ रहती थीं। परिजनों ने बताया कि रेनू घरों में खाना बनाने का काम करती थी। मंगलवार शाम वह बाइक से बेटे आशू के साथ सूर्य विहार जा रही थी।

सड़क पर अचानक सामने से कुत्ते के आ जाने से बाइक उससे टकराकर पलट गई। रेनू और आशू गिरकर घायल हो गए। सिर पर चोट लगने के कारण रेनू की हालत बिगड़ने लगी तो हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं आशू को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें- Etawah News: नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, दो दिन पहले पति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत..

संबंधित समाचार