Etawah News: नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, दो दिन पहले पति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत...
इटावा में नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
Etawah News, Latest News, Breaking News, Top News, Amrit Vichar, अमृत विचार, इटावा न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज
इटावा, अमृत विचार। लखना कस्बे के मुहाल गंज में एक माह पूर्व शादी होने के बाद गुरुवार सुबह नव विवाहिता ने अपने पति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दूसरे दिन शौच क्रिया का बहाना बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि विवाहिता के पति की दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जिसके बाद वह बहुत ही डिप्रेसन में थी। घटना की जानकारी मिलते ही लखना चौकी व बकेवर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
लखना कस्बे के गंज मोहल्ला निवासी गोविन्द शिवहरे की पुत्रवधू तृप्ती (22) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आपको बता दें कि एक महीने पहले ही चार दिसम्बर को औरैया के सरैया से उसकी शादी हुई थी।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कानपुर देहात के सिकन्दरा में ट्रक व लोडर भिडन्त के एक सड़क हादसे में महिला के पति शेखर शिवहरे की मौत हो गई है। जिसके चलते महिला डिप्रेशन में थी।
घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व लखना चौकी इंचार्ज गंगासागर सिंह पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता से जांच पड़ताल में जुट गए।
बीते मंगलवार हुई पति की मौत
शेखर शिवहरे इटावा शहर में लोहे के गेट बनाने का व्यवसाय करता था। मंगलवार की सुबह वह अपने निजी लोडर पर लोहे के दरवाजे लोड करके इलाहाबाद दुकानदारों को सप्लाई करने जा रहा था। वह लोडर स्वयं चला रहा था। जैसे ही वह अपना लोडर लेकर एनएच 19 सिकन्द्रा के पास पहुंचा कि गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे जहां लोडर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं लोडर चला रहे शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
