बरेली: आठ किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, कीमत एक करोड़ से अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

झारखंड से बरेली में अफीम सप्लाई करने आया था

बरेली, अमृत विचार। झारखंड से आठ किलो अफीम लेकर बरेली में सप्लाई करने पहुंचे युवक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। बरामद अफीम की कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान जिता चतरा झारखंड निवासी धीरज डांगी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी धीरज झारखंड से अब्दुल ओसामा नाम के व्यक्ति के कहने पर अफीम लेकर यहां आया था। सेटेलाइट पर अब्दुल ओसामा के किसी करीबी को उसे यह अफीम देनी थी, मगर इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी इससे पहले भी कई बार अब्दुल के कहने पर बरेली समेत अन्य जिलों में मादक पदार्थों की सप्लाई कर चुका है। उसे हर एक चक्कर के 20 से 50 हजार रुपये अब्दुल देता था। रुपये के लालच में वह अफीम की सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आधार बनवाने के लिए उपभोक्ताओं को मिलेगा स्टेशन इंचार्ज का नंबर

संबंधित समाचार