बरेली: आधार बनवाने के लिए उपभोक्ताओं को मिलेगा स्टेशन इंचार्ज का नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रधान डाकघर में भीड़ के चलते उठाया कदम

बरेली, अमृत विचार। अब मंडल के डाकघरों में आधार कार्ड बनाने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को स्टेशन इंचार्ज का नंबर दिया जाएगा, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। यह कदम प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते उठाया गया है।

प्रवर डाक अधीक्षक बरेली मंडल अमित दत्त के अनुसार जिन डाकघर, उपडाकघर व शाखा डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम चल रहा है, ऐसे डाकघरों को चिह्नित कर सूची तैयार की गई है। इस सूची में संबंधित स्टेशन इंचार्ज का नंबर भी साझा किया जाएगा, जिससे आधार अपडेट कराने के लिए लोग प्रधान डाकघर के अलावा अन्य डाकघरों में भी पहुंचें। 

समस्या आने पर उपभोक्ता प्रधान डाकघर में शिकायत कर सकता है। प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि ऐसा करने से प्रधान डाकघर में बढ़ रहे आधार को भार को विभाजित करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया। डिलीवरी पार्सल की दैनिक स्थिति को पोर्टल पर देखा। कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्टिविटी नहीं होने की बात भी सामने रखी, जिस पर उन्होंने जल्द काम कराने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: लूट की योजना बना रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर

संबंधित समाचार