बरेली: स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी शुरू
विश्वविद्यालय ने दो केंद्र बनाए, जल्द शुरू होगा मूल्यांकन
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है। मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय परिसर में दो केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर जल्द मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।
मूल्यांकन केंद्रों के समन्वयक डा. दुष्यंत कुमार सिंह और अजीत सिंह को बनाया है। स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा 15 दिसंबर से चल रही हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 और तृतीय की 11 जनवरी को समाप्त हो रही है। हालांकि पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 30 तक चलेंगी। इसलिए अब मूल्यांकन शुरू हो जाएगा ताकि समय पर परिणाम आ जाए। अभी कॉलेजों में मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षा भी चल रही हैं। समय पर सत्र करने की वजह से ही इस बार अवकाश के दिन भी परीक्षा कराई गई, जिसका काफी विरोध भी हुआ।
कल सिर्फ एक छात्र देगा परीक्षा
बरेली कॉलेज में 7 जनवरी को एक पाली में सिर्फ एक छात्र परीक्षा में शामिल होगा। इसके लिए केंद्र निरीक्षक और अन्य स्टाफ लगा दिया गया है। हालांकि इससे पहले एक पाली में तीन और सात छात्र परीक्षा में शामिल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: आठ किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, कीमत एक करोड़ से अधिक
