लोकसभा चुनाव: तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे निर्वाचन अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और दो निर्वाचन आयुक्त (ईसी) सोमवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

लोकसभा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे व अरुण गोयल आठ जनवरी शाम को आंध्र प्रदेश पहुंचेंगे। पहले की योजना के अनुसार, निर्वाचन आयोग को सात से 10 जनवरी तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का दौरा करना था। 

हालांकि योजना में बदलाव किया गया और लोकसभा चुनावों के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग अब बाद में तमिलनाडु का दौरा करेगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए उप निर्वाचन आयुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है। 

सीईसी और ईसी के लिए विधानसभा या लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों, पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए राज्यों का दौरा करना आम बात है। फिलहाल यह तय नहीं है कि वे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे या नहीं। अधिकारी उन राज्यों को छोड़ सकते हैं, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं। 

ये भी पढे़ं- कांग्रेस ने मेवाराम जैन को प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस