कर्नाटक: अभिनेता की तस्वीर वाला बैनर लगाते समय करंट लगने से तीन की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गडग। कर्नाटक के गडग जिले के एक गांव में सोमवार को कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी तस्वीर वाला बैनर लगाते समय तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि बिजली के खंभे पर बैनर बांधते समय नवीन गाजी (19), हनुमंता (21) और मुरली नदाविनमणि (20) बिजली के तार के संपर्क में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक यश के प्रशंसक थे और वे जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक में अपने गांव सोरांगी में अभिनेता का जन्मदिन मना रहे थे। अभिनेता का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 

ये भी पढे़ं- ED ने धन-शोधन मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक नानजेगौड़ा के परिसरों पर मारे-छापे

 

संबंधित समाचार