छत्तीसगढ़: पत्थलगांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंदा, हादसे में दोनों की मौत
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक-युवती को बुरी तरह से रौंद डाला, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोकड़ा-फरसाबहार मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया था।
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया था। इस हादसे की सूचना मिलते ही दोकड़ा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढे़ं- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन, पिछले कुछ समय से थे बीमार
