जर्मनी सऊदी अरब को यूरोफाइटर जेट बेचने को तैयार, विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कही ये बात

जर्मनी सऊदी अरब को यूरोफाइटर जेट बेचने को तैयार, विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कही ये बात

बर्लिन। जर्मनी ने कहा है कि वह सऊदी अरब को यूरोफाइटर जेट की बिक्री की अनुमति देने के लिए तैयार है। जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने इज़राइल यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, “हम जर्मन संघीय सरकार के रूप में अन्य यूरोफाइटर की बिक्री पर ब्रिटिश विचारों का विरोध नहीं करते।” 

उन्होंने सात अक्टूबर को इजरायली बमबारी विस्फोट के बाद से मध्य पूर्व सुरक्षा संकट में सऊदी भूमिका पर प्रकाश डाला। बेयरबॉक ने कहा कि बमबारी शुरू होने के बाद से सऊदी अरब और इजरायल ने सामान्यीकरण की अपनी नीति को नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा, “तथ्य यह है कि सऊदी अरब अब हौथिस द्वारा इज़राइल पर दागी गई मिसाइलों को रोक रहा है, और हम इसके लिए आभारी हैं।”

 विदेश मंत्री ने कहा , “ यह एक तथ्य है कि सऊदी वायु सेना भी इस संदर्भ में यूरोफाइटर्स का उपयोग करती है, जो एक खुला रहस्य है।” उन्होंने कहा कि सऊदी अरब इन दिनों भी इजरायल की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है और क्षेत्रीय संघर्ष के जोखिम को रोकने में मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- Video : पाकिस्तान में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट, पांच पुलिसकर्मी की मौत, 14 घायल