बरेली वासियों को मार्च तक मिल जाएगी स्काईवॉक की सौगात

बरेली वासियों को मार्च तक मिल जाएगी स्काईवॉक की सौगात

बरेली, अमृत विचार। जल्द ही बरेली के लोगों के लिए स्काईवॉक की सौगात मिल जाएगी। स्काईवॉक को लेकर तेजी से काम कराया जा रहा है। इसकी गुणवत्ता जानने के लिए सोमवार को महापौर उमेश गौतम, नगर आयुक्त निधि वत्स गुप्ता ने निरीक्षण किया। 

वहां कराए जा रहे काम को देखा। महापौर उमेश गौतम ने बताया कि स्काई वॉक का काम तेजी से कराया जा रहा है। यह मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। लोग इसका आनंद ले सकेंगे। बरेली वासियों के लिए 2024 की यह बड़ी सौगात होगी। यह स्काई वॉक बरेली का आईकोनिक होगा। इसमें लगाई जा रही सामग्री को लेकर शिकायत मिल रही थी कि घटिया सामग्री लगाई जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: फेसबुक रील पर छात्रा का फोटो किया वायरल, दी तेजाब से जलाने की धमकी