कासगंज: 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा व्यापार मंडल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कासगंज,अमृत विचार : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कोर कमेटी की बैठक शहर के एक होटल में हुई। बैठक में व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन को को लेकर चर्चा की गई। प्रांतीय कार्यक्रम  के साथ-साथ जिला स्तर पर भी जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया।

नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल के गठन के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस परिपेक्ष में पूरे उत्तर प्रदेश में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता,  जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि समारोह के अंतर्गत जिले की सभी इकाइयां पूर्ण रूप से  सम्मिलित रहेंगे।

प्रांतीय मंत्री  सतवीर सिंह मंकू प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन में जनपद एवं नगर के वरिष्ठ व्यापारियों को विभिन्न सम्मानों से नवाजा जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी शिरकत करेंगे। हजारों व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता दिलाकर इस समारोह से जोड़ा जाएगा।  

अंकिश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राकेश गर्ग, अजय तिवारी , जितेंद्र पाऊ , संभव जैन, कबीर प्रताप सिंह, रजत बिड़ला, सतवीर सिंह मंकू, सरवन कुमार, असरार सैफी, प्रदीप कावरा, कृष्ण मुरारी दरगढ़, जहरूद्दीन सैफी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: कंटेनर चालक हजारा नहर में कूदा, पहले फोन पर दी जानकारी

संबंधित समाचार