सिक्किम: भाजपा नेता डी टी लेप्चा ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन दाखिल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गंगटोक। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दोरजी शेरिंग लेप्चा ने मंगलवार को सिक्किम से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दो बार के विधायक और पूर्व मंत्री 66 वर्षीय सिंह ने विधानसभा परिसर में निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी आर थापा भी मौजूद थे।

मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। राज्यसभा सांसद हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 19 जनवरी को होगा। दो बार राज्यसभा सांसद रहे लाचुंगपा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) से ताल्लुक रखते हैं। लेप्चा सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

चुनाव की स्थिति में भी उनके जीतने की प्रबल संभावना है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 का प्रचंड बहुमत है। विपक्षी एसडीएफ के पास एक ही विधायक है और वह पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस चुनाव में एसडीएफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा। 

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने कैदियों से परिजनों और वकीलों की मुलाकात की संख्या सीमित करने के फैसले को रखा बरकरार 

संबंधित समाचार