बरेली से लेकर हरियाणा तक चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 6 पुलिस को चकमा देकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज पुलिस ने बीती रात छह चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके 6 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए चोरों ने मीरगंज में कई घरों में चोरी करना स्वीकार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी  का सामान भी बरामद किया है।

बीती देर रात मीरगंज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम हुरहुरी से तिलमास रोड पर स्थित शुभ कोचिंग सेन्टर के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो 6 चोर तो पुलिस ने पकड़ लिए लेकिन 6 चोर भागने में कामयाब रहे।

पकड़े गए चोरों के कब्जे से पीली व सफेद धातु के जेवरात व नकदी 20,000 रूपये, एक तमंचा देसी 12 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर, एक तमंचा देसी 315 बोर व अदद कारतूस 315 बोर, चोरी करने के उपकरण गिराइन्डर, हेमर, कटर व हथौड़ी, एक इको, पिकअप, दो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह स्थान बदल बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और नए साल के आसपास कस्बा मीरगंज व ग्राम हुरहुरी में उन लोगों ने ही चोरी की। 

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सलमान पुत्र महबूब निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज जिला , अमशुल पुत्र अब्दुल जहूर निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज, महताब पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज,गुड्डू पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज, इन्तजार पुत्र महबूब निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज,अल्ताफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज, बताया उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम  शमशुल पुत्र अब्दुल जहूर निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज, इकबाल पुत्र अब्दुल वहीद, मौ0 हसन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम असदनगर,राहुल बाल्मीकि पुत्र जगदीश निवासी ग्राम असदनगर, सुरेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम असदनगर थाना मीरगंज, मंसूर पुत्र रफीक खां निवासी ग्राम रूलिया थाना विशारतगंज बताया।

हरियाणा और यूपी समेत कई प्रदेशों में करते थे चोरी 
पकड़े गए अपराधी हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत प्रदेशों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वहां की पुलिस जब उनकी तलाश करती तो आरोपी उस प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रदेशों में चले जाते थे और चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अन्य जनपद में भी उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: सीओ बहेड़ी पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, एक्स पर वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार