बरेली के साथ होगा जनपदों का विकास: CM योगी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शहर को करोड़ों की सौगात देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की और मंडल में चल रही योजनाओं के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने बताया कि लंबे समय से बरेली की श्री नाथ कोरिडोर परियोजना लंबित चल रही थी, जिसका आज उन्होंने अवलोकन किया। 

साथ ही उन्हेंने नई परियोजनाओं की स्वीकृति दी की। उन्होंने मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के माध्यम से चल रही विकास परियोजनाओं और नई प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में चर्चा की। आमतौर पर बरेली में दो मुंसिपल कॉरपोरेशन है। 

बरेली के साथ ही बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर को कैसे विकसित किया जाए, इस पर भी चर्चा की। इन शहरों में ट्रैफिक, स्वच्छता व सड़कों को लेकर बड़ी कार्य योजनाओं के साथ कार्य कर रहे हैं। योजनाआों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव व प्रस्ताव रखे। कुछ प्रस्ताव को स्वीकृत किया जा चुका है। कुछ पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बरेलीवासियों को दी सौगात, 3,405 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

संबंधित समाचार