गदरपुर: दबंगों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा, अपनी भूमि बताकर बुक्सा समाज के लोगों ने प्रदर्शन

गदरपुर: दबंगों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा, अपनी भूमि बताकर बुक्सा समाज के लोगों ने प्रदर्शन

गदरपुर, अमृत विचार। एन एच 74 गदरपुर बाईपास तालाब की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनंन-फानन में प्रशासन जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा इस दौरान ग्राम केवल गंज के बुक्सा समाज के दर्जनों लोगों  ने अपनी भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन ने दबंगों द्वारा की गई भूमि से कब्जे को हटाते हुए वहां तालाब खुदवा दिया।

गुरुवार को गदरपुर एन एच 74 बायपास गदरपुर चीनी मिल स्थित गदरपुर बड़ाखेड़ा केवल गंज सीमा पर दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए राजस्व विभाग में दर्ज तालाब की भूमि पर मिट्टी डाल  कब्जा कर लिया इस दौरान दबंगों ने वहां पर लोहे और टीन से बना टीन शेड भी रख दिया। सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की सूचना से तहसील में हड़कंप मच गया। सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर कानूनगो लक्ष्मण राम राजस्व निरीक्षक गरीबदास राजस्व निरीक्षक ज्योति राजस्व विभाग के कर्मियों जेसीबी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची उसे दौरान कब्जा करने वाले भी मौके पर थे।

कानूनगो  लक्ष्मण राम ने उनसे बात की उन्होंने बताया कि उनकी भूमि है वही कानूगो लक्ष्मण राम का कहना था कि भूमि सरकारी है विभाग में तालाब के नाम से दर्ज है कानूगो लक्ष्मण राम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षकों द्वारा कब्जाई गई जमीन पर जेसीबी से तालाब खुदवा दिया गया।

इसी दौरान गंगा देवी पत्नी रामावतार निवासी कल्याणपुरी बाजपुर निवासी ग्राम केवल गंज बुक्सा समाज के दर्जनों लोगों के साथ मौके पर पहुंची उसका कहना था कि उसके नाम 5 बीघा जमीन है जिसमें चार बीघा जमीन एन एच 74 बाईपास में चली गई है जिसका उसे मुआवजा भी मिल चुका है बची शेष एक बीघा भूमि जिस पर कुछ दबंगों द्वारा 2 दिन के भीतर रात्रि में मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया गया है गंगा देवी का कहना था की  भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की सूचना उसके द्वारा तहसील में तहसीलदार और जिलाधिकारी को भी दी गई थी।

उन्हीं की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा वही राजस्व विभाग का कहना था की जमीन सरकारी है इसी दौरान ग्राम चकरपुर निवासी संजीव कुमार और विकास गाबा मौके पर पहुंचे और उनका कहना था की जिस भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है वह भूमि उनकी है उनका कहना था कि उनके द्वारा कई बार तहसील में तहसीलदार को लिखित शिकायती पत्र सौंपा था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी से कब्जा की गई जमीन पर तालाब खुदवा दिया वही गंगा देवी का कहना था भूमि मेरी है और उसे कब्जा दिलाया जाए।

इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट से बात की गई तो उनका कहना था कि बंदोबस्त के दौरान सरकारी अभिलेखों में तालाब की भूमि दर्ज है उन्होंने बुक्सा समाज के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कहा की उनकी भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब के पीछे हो सकती है ।उन्होंने कहा कि भूमि को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पर तालाब खुदवा दिया गया है।

प्रदर्शन करने वालों में हरि सिंह, सूरज सिंह, भुमान सिंह, अजय सिंह, जयपाल सिंह, विजयपाल सिंह,  मक्खन सिंह, विशाल सिंह, श्याम सिंह, जगत सिंह, जय सिंह, गौरव, रोहित सिंह, हिमाशु, रितिक, युगेश सिंह सहित काफी संख्या में बुक्सा समाज के लोग मौजूद थे।

 
 

ताजा समाचार

Kanpur: मेट्रो ने सेंट्रल तक लगाया थर्ड रेल सिस्टम, यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताई सिस्टम की ये विशेषता...
कासगंज: खेत में पड़ा मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका
जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के टेस्ट कोच पद से दिया इस्तीफा, आकिब जावेद ने संभाली जिम्मेदारी 
उन्नाव में किशोर के साथ दो लड़कों ने किया सामूहिक कुकर्म...दस दिन पहले की घटना, ऐसे खुला मामला
Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर में नहीं फंसेगा जमीन का पेच, कंपनी ने अनुसूचित जाति की 11 बीघा जमीन खरीदने को जिलाधिकारी से मांगी अनुमति
बहराइच: फर्जी हस्ताक्षर बना लेखाकार और सीएलएफ ने निकाले 14.96 लाख, रिपोर्ट दर्ज