चंडीगढ़: आतंकवादी रिंदा का सहयोगी कैलाश खिचन गिरफ्तार, DGP ने ट्वीट कर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने केन्द्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवादी रिंदा के करीबी कैलाश खिचन को गिरफ्तार करने का शुक्रवार को दावा किया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिचन पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमरीका में बसे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पैशिया के लिए काम करता था।

प्रारम्भिक जांच के अनुसार खिचन रिंदा के निर्देशों पर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बब्बर खलिस्तान इंटरनेशनल के लोगों को हथियारों की आपूर्ति करता था। पुलिस ने उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और आठ कारतूस भी बरामद किए हैं। 

ये भी पढ़ें - भूषण स्टील बैंक ‘धोखाधड़ी’ मामला : ईडी ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार 

संबंधित समाचार