Unnao News: स्वच्छ सर्वेक्षण में गंगाघाट पालिका साफ सफाई में पिछड़ी, पहले से खिसककर इस स्थान पर पहुंची.. जानें..
उन्नाव में स्वच्छ सर्वेक्षण में गंगाघाट पालिका साफ सफाई में पिछड़ गई।
उन्नाव में स्वच्छ सर्वेक्षण में गंगाघाट पालिका साफ सफाई में पिछड़ गई, जिसके बाद साफ सफाई में नंबर एक पर रहने वाली पालिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
उन्नाव, अमृत विचार। नगरपालिका गंगाघाट ने 28 वार्डों में नए तरीके अपनाकर साफ-सफाई कराने के बाद ही नए तरीकों का प्रयोग करके क्षेत्र की हर गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने का काम किया। इसके साथ ही पालिका में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सूखा कूड़ा अलग और गीला कूड़ा अलग रखने के लिए घर-घर डस्टबिन भी बांटे गये थे।
जिस पर पालिका को पिछले सालों में प्रथम स्थान मिला था, इस साल पालिका साफ सफाई में पिछड़ गई और पांचवें स्थान पर खिसक गई। वर्ष 2020 में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा को भी स्वच्छता को लेकर अवार्ड मिले थे। वहीं वर्ष 2021-22 में भी गंगाघाट टाउन में प्रथम स्थान रहा था। जिसके बाद पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना स्थान बनाने के लिये बराबर काम कर रही थी।
लेकिन इधर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में साफ सफाई में गिरावट आई। जिसका खामियाजा नगर पालिका गंगाघाट को भुगतना पड़ा। प्रथम स्थान पर आने वाली नगर पालिका गंगाघाट को इस बार पांचवां स्थान मिला है। बता दें कि 650 निकायों में यह पांचवा स्थान दिया गया है।
एसवीएम प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि ईओ मुकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वृहद स्तर पर साफ सफाई कराई जा रही है। जो भी खामियां हैं, उनमें सुधार किया जायेगा। जिससे आने वाले सालों में नगर पालिका को फिर से प्रथम स्थान पर पहुंचाया जा सके। वहीं साफ सफाई में नंबर एक पर रहने वाली पालिका को पांचवा स्थान मिलने पर पालिका की साफ सफाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
