हल्द्वानी: आई वार्ड में शिफ्ट होगी बेस अस्पताल की इमरजेंसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल की इमरजेंसी को शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है। इमरजेंसी संचालन के लिए अस्पताल के नेत्र (आई) वार्ड को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा।

नैनीताल-बरेली रोड चौड़ीकरण को लेकर इन दिनों प्रशासन, नगर निगम और लोनिवि की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। इसके तहत सड़क के दोनों ओर डिवाइडर से करीब 12-12 मीटर तक अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है।

जिसकी जद में बेस अस्पताल की इमरजेंसी और सीटी स्कैन कक्ष भी है। बीते दिन टीम ने जेसीबी से बेस की नैनीताल रोड की सुरक्षा दीवार ढहा दी थी। इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन इमरजेंसी को शिफ्ट करने के लिए जगह तलाश रहा था। आखिर में आई वार्ड को इमरजेंसी के लिए उपयुक्त पाया गया।

अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता हृयांकी ने बताया कि नेत्र वार्ड इन दिनों खाली पड़ा है। जिसे इमरजेंसी के लिए चिन्हित किया गया है। जल्द ही इमरजेंसी को शिफ्ट करने की काम शुरू हो जाएगा। 

मेडिसिन वार्ड में भर्ती होंगे इमरजेंसी के मरीज
बेस अस्पताल की इमरजेंसी के ध्वस्त होने के बाद मरीजों को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। पीएमएस डॉ. सविता हृयांकी ने बताया कि इमरजेंसी टूटने के बाद अस्पताल में करीब 26 बेड कम हो जाएंगे। ऐसे में मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए कुछ समय तक मेडिसिन वार्ड को इमरजेंसी मरीजों के लिए रिजर्व रखा जाएगा। जब इमरजेंसी का निर्माण हो जाएगा, उसके बाद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

महिला अस्पताल में पार्किंग बनाने का रास्ता साफ
महिला अस्पताल में पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। डीएम के निर्देश के बाद पेयजल निर्माण निगम ने दोबारा शासन को पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है। इसे मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

महिला अस्पताल परिसर में पुराने भवन को तोड़कर 50 बेड का नया भवन बनाया जा रहा है। इसे बनाने में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नए भवन निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को दिया गया है। हैरानी है कि निगम ने नए भवन निर्माण का प्रस्ताव शासन को पार्किंग के साथ भेजा था, लेकिन पार्किंग को मंजूरी नहीं मिल पाई।

पुराना अस्पताल ध्वस्त होने के बाद जब काम शुरू हुआ तो मामला सुर्खियों में आ गया। जिस पर डीएम वंदना ने पेयजल निर्माण निगम को दोबारा शासन को पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। डीएम के निर्देश पर निगम ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद है कि प्रस्ताव मंजूर होते ही पार्किंग बनाने का काम शुरू हो जाएगा। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

अस्पताल प्रबंधन ने शासन को कई बार नए भवन में पार्किंग बनाने के लिए पत्र भेजे थे। बीते दिन हुई बैठक में डीएम के निर्देशों पर पेयजल निर्माण निगम ने दोबारा शासन को पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है।
- डॉ. ऊषा जंगपांगी, सीएमएस महिला अस्पताल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर