बाजपुर: किसानों ने उठाई बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत चीनी मिल की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मिल का संचालन बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से करवाने पर भी जोर दिया गया।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कुछ किसान एकत्रित होकर सहकारी चीनी मिल के प्रशासनिक भवन में जा पहुंचे जहां मौके पर मौजूद मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह से मुलाकात कर समस्याओं को रखा। उनका कहना था कि किसानों को अभी तक बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं मिला है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है।

करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद बार-बार ब्रेक डाउन हो रहा है जिससे गन्ना पेराई की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और किसानों के गन्ने की ट्रालियों को खाली होने में कई दिन लग जा रहे हैं। उन्होंने गन्ने के दाम बढ़ाने, समय से भुगतान करने व मिल का संचालन बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से करवाने की मांग की है। इस पर मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने बताया कि बायलर व नई मशीनें लगी हैं, सबकुछ कंप्यूटराइज हो गया है और अभी हमारे कर्मचारी उतने पारंगत नहीं हैं जिन्हें पारंगत किया जा रहा है।

तकनीकी विभाग में अधिकतर कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने व कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से भी दिक्कत आ रही है। ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित करवाया जा रहा है जिनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वर्तमान समय में मिल का संचालन बिना किसी व्यवधान के सुचारु रूप से हो रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि 23 दिसंबर तक के बकाया भुगतान के लिए बैंक में चला गया है।

सरकार से बैंक गारंटी मिलते ही भुगतान किसानों के खातों में पहुंच जाएगा। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, प्रदेश सचिव बिजेंद्र सिंह डोगरा, कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष रजनीत सिंह सोनू, सरताज सिंह औलख, जसबीर सिंह भुल्लर, जसपाल सिंह, शेर सिंह, जगमोहन सिंह, अजमेर सिंह आदि किसान मौजूद थे।

संबंधित समाचार