विनीसियस जूनियर की हैट्रिक, रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीता
रियाद (सऊदी अरब)। विनीसियस जूनियर की हैट्रिक की मदद से रियल मैड्रिड ने सऊदी अरब में खेले गए मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 4-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
🤩 No no, thank YOU, @vinijr!#SUPERCAMPEONES pic.twitter.com/9zTEXbW1os
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 14, 2024
विनीसियस ने रविवार को खेले गए मैच में अपने तीनों गोल पहले हाफ में किए जिससे रियाल मैड्रिड सत्र की अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने में सफल रहा। रियाल मैड्रिड ने सुपर कप में 13वां खिताब जीता। बर्सिलोना ने 14 बार यह ट्रॉफी जीती है। विनीसियस ने पहला गोल करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाया। रोनाल्डो अभी सऊदी अरब की लीग में खेलते हैं।
🍿 The HIGHLIGHTS & GOALS you need in your life rn.
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 14, 2024
🆚 @RealMadriden 4-1 @FCBarcelona
🏆 #SUPERCAMPEONES pic.twitter.com/lAiWuePz2P
विनीसियस ने मैच के बाद कहा,‘‘यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए था, क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं और अभी यहां खेल रहे हैं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। बार्सिलोना के खिलाफ खेलना और 4-1 से जीत दर्ज करना आसान नहीं होता है। हमने शानदार खेल दिखाया।’’ रियाल मैड्रिड की तरफ से रोड्रिगो ने भी गोल किया जबकि बार्सिलोना की तरफ से एकमात्र गोल रॉबर्ट लेवांडोस्की ने पहले हाफ में किया।
ये भी पढ़ें : टीम को अच्छे स्ट्राइक रेट से अच्छी शुरुआत देने की कोशिश कर रहा था : यशस्वी जायसवाल
