जैसलमेर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, वाहन रैली के माध्यम से यातायात पुलिस ने दिया संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जैसलमेर। राज्य सरकार व परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता और दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से 15 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान आगामी 14 फरवरी तक चलेगा। जैसलमेर जिले में सोमवार 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहा गांधी मूर्ति से वाहन रैली का आयोजन किया गया। 

रैला

इस वाहन रैली को उपखंड अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पुलिस उपअधीक्षक एससी एसटी सेल धर्मेन्द्र, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, शहर कोतवाल सत्य प्रकाश, यातायात प्रभारी निश्चल कुमार उपस्थित रहे। इस सड़क सुरक्षा चेतना वाहन रैली के दौरान यातायात पुलिस कर्मी दुपहिया वाहन पर सड़क सुरक्षा से ओत प्रोत नारों की तख्तियां लगाते हुए शरीक हुए और रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। 

रेली

यह वाहन रैली हनुमान चौराहा से नीरज बस स्टैंड, नगर परिषद कार्यालय, गड़ीसर चौराहा होते हुए गांधी कॉलोनी से गुजरी। जिला परिवहन अधिकारी बोहरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह की थीम युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर केंद्रित रहेगी।

ये भी पढे़ं- खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन, 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा

 

संबंधित समाचार