बजरंग गर्ग ने सब्जी मंडी व्यापारियों पर 40 प्रतिशत टैक्स बढ़ाए जाने पर जताई आपत्ति 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सोमवार को कहा कि हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने सब्जी मंडी के व्यापारियों पर 40 प्रतिशत टैक्स बढ़ाकर नया स्लैब प्रणाली बनायी है, जो सरासर गलत है। उन्होंने मंडी व्यापारियों से बात के बाद जारी बयान में कहा कि इसमें हर साल 10 प्रतिशत टैक्स बढ़ाकर देना होगा और बिना माल बेचे ही एडवांस टैक्स भरवाने का फरमान जारी किया गया है, जब व्यापारी ने माल बेचा ही नहीं तो एडवांस टैक्स भरवाने का नियम गैरकानूनी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तानाशाही फरमान वापस नहीं लिया तो हरियाणा सब्जी मंडी बंद करके व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे। गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू करते समय घोषणा की थी कि भारत में सिर्फ एक ही टैक्स जीएसटी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने वादे के अनुसार देश और प्रदेश में मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिये ताकि देश के किसान और आम जनता को महंगाई से कुछ राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बात कर रही है, दूसरी तरफ दूध, दही, लस्सी, कपड़ा, चीनी आदि आम जरूरत के सामान पर कभी भी टैक्स नहीं था, उस पर टैक्स लगाकर देश में महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही पांच प्रतिशत टैक्स वाली वस्तुओं पर 18 और 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है जिसके कारण जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने एक लाख लाभार्थियों को जारी की पहली किस्त, बोले- 'जिनको कोई नहीं पूछता था उनको मोदी पूछता भी है और पूजता भी है'

संबंधित समाचार