ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार रुपए का एक और ईनामी आतंकी फैजान गिरफ्तार, ATS को मिली कामयाबी
अमृत विचार लखनऊ : एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (यूपी एटीएस) ने आईएसआईएस संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ₹25000 के इस इनामी आतंकी को आज अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी यूपी एटीएस ने इसके आठ अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया था। पूर्व में गिरफ्तार इस आतंकी के साथियों से पूछताछ में काफी जानकारी मिली थी जिसकी बात से यूपी एटीएस लगातार सक्रिय थी। गिरफ्तार आतंकी का नाम फैजान है।
बता दें की पूर्व में एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगो द्वारा ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस सूचना को पुष्ट करने के उपरांत पुख्ता साक्ष्य संकलन करते हुए बीते साल 3 नवंबर को थाना-एटीएस, लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहउद्दीन सहित अब तक कुल 8 नफ़र अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है व एक अन्य ने न्यायालय मे समर्पण कर दिया था।
वही फैजान बख्तेयार पुत्र बख्तेयार युसूफ, उम्र 24 वर्ष, की यूपी एटीएस को तलाश थी। फैजान अभियोग उपरोक्त में वांछित था और इसपर 25000 रुपए का नकद ईनाम घोषित रखा था। फैजान की गिरफ्तारी के लिए यूपी एटीएस ने भौतिक व ग्राउंड सर्विलान्स कर आसूचना नेटवर्क को सक्रिय करते हुए फैजान को आज 17 जनवरी को जनपद अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
कई जिलों में फैला नेटवर्क, कुछ और संदिग्धों की तलाश
अभियुक्त फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से ISIS की बैयत लेकर अपने पूर्व मे गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ ISIS का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगो को भी इसमे जोड रहे थे। इस अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में फैला हुआ था। ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS बैयत ले चुके थे और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना कारित करने की फिराक में थे। आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल के ध्वस्त होने के बाद से फैजान छिप छिपाकर रह रहा था। फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से MSW (मास्टर इन सोशल वर्क) कर रहा था।
कल होगी कोर्ट में पेशी
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कल 18 जनवरी को गिरफ्तार आतंकी फैजान को कोर्ट में पेश किया जायेगा । फैजान व इसके पूर्व में गिरफ्तार साथियों के अन्य सहयोगियों के सम्बंध में गहनता से जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
ये भी पढ़े : - लखनऊ में आर्मी के जवानों ने 8 हजार फिट ऊपर आसमान से लगा दी छलांग, 10 मिनट में दुश्मन के ठिकाने ध्वस्त कर पकड़ लिए जिंदा आतंकी
