बहराइच: मध्यांचल जोन के उपाध्यक्ष बने मोहनलाल, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में राकेश टिकैत ने की घोषणा
जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बरवलिया गांव निवासी मोहनलाल वर्मा को भारतीय किसान यूनियन के मध्यांचल जोन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे जिले के किसानों में खुशी है। जरवल विकासखंड अंतर्गत बरवलिया गांव निवासी मोहनलाल वर्मा भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए गए हैं।
राष्ट्रीय चिंतन शिविर में किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से मोहनलाल वर्मा को मध्यांचल जोन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद जिले के अन्य किसानों ने मोहनलाल वर्मा का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
राकेश टिकैत ने कहा कि मोहनलाल वर्मा संगठन के पुराने और मजबूत पदाधिकारी हैं उन्हें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पद मिलने के बाद मोहनलाल वर्मा अन्य किसान साथियों के साथ जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढे़ं: अयोध्या: हर घर-हर मंदिर को पुष्पों से सजाना है, श्री राम की प्रथम आरती मिलकर गाना है...
