बाराबंकी: मिठाई व्यवसायियों पर मेहरबान हुए श्रीराम, प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मिल रहे लड्डू के आर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिले में मिठाई कारोबार भी चमक गया है। कारोबारियों के पास आर्डर पर आर्डर आ रहे हैं। श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को  लेकर जिले में कार्यक्रमों का दौर शुरु हो गया है। 22 जनवरी तक शहर के  प्रमुख बाजारों से लेकर गली-मोहल्लों में सुंदरकांड, भंडारा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। जगह-जगह प्रसाद वितरण भी होगा। इसे लेकर मिठाई विक्रेताओं पर बेसन, बूंदी के लड्डू पेेड़े सहित अन्य मिठाइयों के भी बंपर आर्डर आ रहे हैं। 

कारोबारियों के अनुसार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। बताया कि बूंदी के लड्डू की विशेष मांग है। मिठाई खरीदने वालों को छोटे मिठाई के पैकेट गिफ्ट में दिए जाएंगे। मिठाई कारोबारियों के अनुसार मांग के अनुसार प्रसाद तैयार कराने के लिए बाहर से कारीगर बुलाए हैं। देहात क्षेत्र के कारीगर मिठाई तैयार करने में लगे हैं।

प्रसाद के लड्डू या मिठाई में पानी का इस्तेमाल नहीं होता है। जिसकी वजह से वह कई महीनों तक एक ही स्वाद में रहता है। जो सैकड़ों क्विंटल लड्डू तैयार करने में लगे हैं। लड्डू तैयार करने का दौर जिले के सभी तहसील क्षेत्रों रामसनेहीघाट, रामनगर, फतेहपुर, हैदरगढ़, नवाबगंज और सिरौलीगौसपुर में अधिकांश मिष्ठान की दुकानों पर चल रहा है। 

तैयार हो रहे विशेष डिब्बे

मिठाई कारोबारियों ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह है। इसके लिए विशेष तरह के डिब्बे तैयार कराए हैं। जिस पर प्रभु श्रीराम की आकृति, रामदरबार, राम मंदिर की आकृति आदि छपी है। कारोबारियों ने बताया कि रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा लोगों के लिए आस्था का विषय है।

शहरवासियों को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। 22 जनवरी को गली-मोहल्लोे में बांटने के लड्डू किलो मेें नही बल्कि क्विंटल में आर्डर आ रहे हैं। भाजपा, आरएसएस और हिंदूवादी संगठनों से जुडे़ लोगों के बंपर आर्डर आ रहे हैं। जो पूरे करने में प्रतिष्ठान के सभी कर्मचारी लगे हुए हैं।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। मिठाई के लिए तैयारियां चल रही हैं। इससे अच्छा कारोबार होने की पूरी उम्मीद है। प्रसाद के लिए विशेष डिब्बे भी बनाए जा रहे हैं। तैयारियां जोरों पर हैं...,शिवशंकर कसौधन, मिठाई कारोबारी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक धमाके के साथ हुआ राख, एक किलोमीटर तक उछलकर दगे सिलेंडर, देखें video

संबंधित समाचार