Kanpur News: निर्माणाधीन मकानों से लोहे की सरिया चुराने वाले तीन शातिर गिरफ्तार; चोरी का माल बरामद...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गये।

कानपुर में तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों निर्माणाधीन मकानों से लोहे की सरिया चुरा लेते थे और उसे बाजार में बेच कर मुनाफा कमाते थे।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा दो स्थित निर्माणाधीन मकान से 10 कुंतल सरिया चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बर्रा दो निवासी डॉ कुमुद प्रताप सिंह ने बताया कि उनके मकान में निर्माण कार्य जारी है। 14 जनवरी की रात उनके निर्माणाधीन मकान से करीब ढाई लाख कीमत की 10 कुंतल सरिया चोरों ने पार कर दी थी। डॉ कुमुद ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जूही बड़ा बाजार निवासी कुलदीप, नयापुरवा निवासी आजाद पटेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तात्याटोपे नगर निवासी विकास गुप्ता को सरिया बेंची थी, जिस पर पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया। डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपियों के दो साथी लकी और विनोद फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। 

यह भी पढ़ें- प्रतिबंधित प्लास्टिक से ईंधन बना Kanpur Nagar Nigam कर रहा ‘कमाई’, भौ सिंह पनकी में बनाया जा रहा तेल

संबंधित समाचार