Railway Reservation: तत्काल आरक्षण पर दलालों का कब्जा; सुबह से खिड़कियों पर लगता जमावड़ा, एक ही हैंड राइटिंग से लिखे जाते कई नाम...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में रेलवे स्टेशन तत्काल आरक्षण के लिए दलालों की चपेट में है।

फतेहपुर में रेलवे स्टेशन तत्काल आरक्षण के लिए दलालों की चपेट में है। दलालों का यह गिरोह यात्री बनकर टिकट बनवा रहा है। इससे कई यात्री रोजाना निराश हो रहे है।

फतेहपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन तत्काल आरक्षण के लिए दलालों की चपेट में है। दलालों का यह गिरोह यात्री बनकर टिकट बनवा रहा है। इससे कई यात्री रोजाना निराश हो रहे है। यह हाल फतेहपुर अलावा खागा और बिन्दकी का भी बना हुआ है। कार्रवाई के नाम पर सुरक्षा कर्मी केवल लकीरें पीट रहे हैं। 

स्टेशन के जिम्मेदार भी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। इससे दलाल चुनौती के साथ तत्काल बनवाकर यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। कहने को रेलवे टिकट दलालों पर सख्ती बरत रही हो, लेकिन रेलवे स्टेशन पर ऐसा बिल्कुल नजर ही नहीं आ रहा है। 

करीब दो माह बिहार के पटना में निकाली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर देखा गया। कई दिनों तक तत्काल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। ऐसे में यात्रियों की मानें तो रेलवे स्टेशन पर दलालों के माध्यम से तत्काल बनते है। 

रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्र में दलाल सक्रिय रहते हैं और लोगों को दिक्कत होती है। सुबह होते ही कई ऐसे चेहरे स्टेशन के आरक्षण केंद्र के ईदगिर्द घूमने लगते हैं, जिनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। सुरक्षाकर्मियों को ऐसे लोग नजर ही नहीं आ रहे हैं या फिर यह कहा जाए, यह सब मिलीभगत से चल रहा है।

एक ही हैंड राइटिंग से रोजाना लिखे जाते कई नाम

रेलवे काउंटर के बाहर दलालों का जमघट सुबह से लगने लगता है। जो लिस्ट बनाई जाती है, उनमें कई नाम तो एक ही हैंड राइटिंग से लिखे मिलते हैं। कई यात्रियों ने बताया कि कई तो ऐसे लोग हैं, जो रोजाना आते है और सुबह तत्काल टिकट लेकर जाते हैं। इन पर किसी ने आज तक गौर नहीं किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: चांदी का राम दरबार, सोने के वीर हनुमान; प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बाजार हुए गुलजार....ग्राहकों की भीड़

संबंधित समाचार