काशीपुर: निजी वाहनों को टैक्सी में चलाने पर दो चालकों पर 25 हजार का जुर्माना
काशीपुर, अमृत विचार। निजी वाहनों को टैक्सी में चलाकर परिवहन विभाग को लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे निजी वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने दो निजी वाहनों का सीज करते हुए उनका 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। परिवहन विभाग की कार्यवाही से टैक्सी में निजी वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद्र ने टीम के साथ स्वयं को सवारी दर्शाते हुए एक टैक्सी को किराये पर लिया, जबकि उक्त निजी कार बिना परमिट के चलाने पर उक्त वाहन को टीम ने कुछ दूर जाकर दबोच लिया। टीम द्वारा वाहन चालक से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह बिना परमिट के निजी वाहन को टैक्सी में प्रयोग कर रहा है।
जिस पर एआरटीओ जितेंद्र चंद्र ने वाहन को सीज कर उस पर 25 हजार का जुर्माना डाला। इसके बाद टीम ने एक अन्य निजी कार को भी बिना परमिट के टैक्सी में प्रयोग करने पर सीज करते हुए उस पर भी 25 हजार का जुर्माना डाला है। वहीं परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से निजी टैक्सी चालकों में हड़कंप मच गया तथा मौके पर मौजूद टैक्सी चालक अपने वाहनों को लेकर मौके से फरार हो गये।
एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद्र ने बताया कि उन्हें लम्बे समय से निजी वाहनों के टैक्सी के रूप में संचालित होने की शिकायतें मिल रहीं थी। इसी के चलते विभाग ने यह कार्यवाही की है। उन्होंने प्राइवेट वाहनों को टैक्सी में प्रयोग करने पर वाहन स्वामियों को चेतावनी दी है कि यदि निजी वाहनों को बिना परमिट के टैक्सी रूप में प्रयोग किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। टीम में, प्रवर्तन चालक गिरीश सती, प्रवर्तन सहायक निरीक्षक मुख्तार अली व प्रवर्तन आरक्षी सोनू शामिल रहे।
