बाजपुर: खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग घायल
बाजपुर, अमृत विचार। कोसी नदी के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार चल पड़े जिसमें दोनों तरफ से पांच लोगों के चोटें आई हैं। घटना की जानकारी से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। सभी घायलों को पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
शनिवार सुबह कोसी नदी स्थित बबलू घाट के नजदीक पीबी सिंह का खेत है। आरोप है कि इसी प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोग अवैध खनन चुगान कर रहे थे। बताया जाता है कि इस पक्ष ने खेत में लगी अड्डी (रेत की कच्ची मेढ़) तोड़ दी जिसको लेकर ग्राम सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उप्र) निवासी दिनेश तोमर पुत्र धीर सिंह व लक्ष्मीपुर पट्टी थाना बाजपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के बीच में कहासुनी होने लगी और कुछ ही देर में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच दोनों तरफ से अन्य लोग वहां पहुंच गए और उनमें जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार व पत्थरबाजी हो गई।
घटना में एक पक्ष की ओर से दिनेश तोमर, ग्राम रामजीवनपुर सुल्तानपुर पट्टी निवासी हरदीप पुत्र सूरजपाल एवं दूसरे पक्ष के कुलदीप सिंह के साथ ही ग्राम लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी विशाल सिंह पुत्र करम सिंह, हरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह के चोटें आई हैं।
सभी घायलों को पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। वहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। अलबत्ता पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। इस घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
