बरेली: उद्घाटन के फेर में अटकी 300 बेड अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा
सीटी स्कैन यूनिट का जनप्रतिनिधियों के हाथ होना है उद्घाटन
बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट स्थापित होने के बाद भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें जांच कराने के लिए निजी सेंटरों की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे उनकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ रही हैं। दरअसल, यूनिट का जनप्रतिनिधियों के हाथ उद्घाटन होना है। इस वजह से यूनिट की शुरुआत नहीं हो पा रही है।
अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट स्थापित होने के साथ दो सप्ताह पूर्व नई मशीन इंस्टाल की जा चुकी है। मशीन का पंजीयन कराया जा चुका है। कंपनी की ओर से टेक्नीशियन की तैनाती कर दी गई है। मरीजों को रिपोर्ट देने के लिए फिल्म समेत अन्य संसाधन पूर्ण कर लिए गए हैं, मगर इसके बाद भी यूनिट का संचालन शुरू नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर जनप्रतिनिधि से यूनिट का आरंभ कराने की बात कर रहे हैं। इस वजह से मरीजों को सीटी स्कैन जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है। हालांकि, अफसर शनिवार से जांच शुरू करने का दावा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: 523 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, सांसद, विधायक और अफसरों ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद
