रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के एक बाजार में मिसाइल हमले में 13 लोगों की मौत
कीव। रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के एक बाजार पर मिसाइल हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिसाइल रविवार सुबह दोनेत्स्क शहर के उपनगर तेकस्तिलशचिक में गिरी। रूसी अधिकारियों का कहना है कि मिसाइल यूक्रेन द्वारा दागी गई।
पुतिन ने उत्तर कोरिया की यात्रा करने की व्यक्त की इच्छा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया की यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की है। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के विदेश मंत्री के सहायक कार्यालय द्वारा एक दिन पहले जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए रविवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:- इमरान खान का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव न हुए तो और बिगड़ेंगे देश के हालात
