बरेली: गणतंत्र दिवस पर SSP घुले सुशील चंद्रभान प्रशस्ति पत्र से होंगे सम्मानित, नौ पुलिसकर्मियों को मेडल
अतिउत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा
बरेली, अमृत विचार: गणतंत्र दिवस पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को पुलिस महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नौ अन्य पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को चयनित पुलिसकर्मियों की सूची जारी की गई।
-(1).jpg)
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान वर्ष 2012 बैच के आइपीएस अफसर हैं। कासंगज में बतौर कप्तान डीजी के गोल्ड मेडल, मऊ में सिल्वर मेडल व सीतापुर में प्लेटिनम डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है। 2008 बैच के पीपीएस अफसर सीओ एसटीएफ अब्दुल कादिर का नाम डीजी के प्रशंसा चिह्न सिल्वर मेडल के लिए चुना गया।
आइजी रेंज कार्यालय में निरीक्षक गोपनीय मो. शोएब के साथ दारोगा मिलाप सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यवीर राणा, अनीस अहमद, रामविलास को डीजी के सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न के चयनित किया गया। आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात जयप्रकाश शर्मा एवं फायरमैन धर्मवीर सिंह को डीजी के सिल्वर मेडल के लिए चुना गया। हेड कांस्टेबल दीपक सिंह पोसवाल को भी डीजी के सिल्वर पदक से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू किया सर्वे, SSP ने ट्रेनी IPS को सौंपी जिम्मेदारी
