किच्छा: साइबर ठगों ने खाते से एक लाख 99 हजार 450 रुपये निकाले
किच्छा, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर पासपोर्ट के संबंध में जानकारी हासिल करना युवक को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से एक लाख 99 हजार 450 रुपये की धनराशि निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम सैंजना निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसके द्वारा पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनाने का आवेदन किया गया था। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर पासपोर्ट के पते में भिन्नता का मैसेज प्राप्त होने के बाद उसके द्वारा पासपोर्ट के संबंध में इंटरनेट पर सर्च किया गया।
पीड़ित के अनुसार इंटरनेट पर सर्च करने के कुछ देर बाद उसके पास फोन आया और पासपोर्ट के संबंध में बात करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति ने 5 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा 5 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद अज्ञात ठगों द्वारा उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए की धनराशि निकाले जाने का मैसेज मिलने पर उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा किसी भी व्यक्ति को इतनी बड़ी धनराशि का कोई लेनदेन नहीं किया गया। पीड़ित के अनुसार पैसे कटने की सूचना के बाद उसने किच्छा में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक को मामले से अवगत कराया और आवश्यक कार्य से शहर से बाहर चला गया। पीड़ित ने बताया कि अगले दिन फिर 24 घंटे बाद साइबर ठगों ने उसके खाते से 99 हजार 950 रुपए की धनराशि निकाल ली।
पीड़ित में अज्ञात आरोपियों द्वारा एक 1 लाख 99 हजार 450 रुपए की धनराशि निकालकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।
