Kanpur: पत्नी के प्रेमी ने शिक्षक को जिंदा फूंक डाला, साजिश के तहत मिलने के लिए बुलाया... फिर आग लगाकर कमरा किया बंद
कानपुर में पत्नी के प्रेमी ने शिक्षक को जिंदा फूंक डाला।
कानपुर में पत्नी के प्रेमी ने अधिवक्ता के माध्यम से शिक्षक को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरा बंद कर आग लगा दी। जिससे शिक्षक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। यहां पत्नी के प्रेमी ने अधिवक्ता के माध्यम से शिक्षक को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरा बंद कर आग लगा दी। जिससे शिक्षक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
.jpg)
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल, एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल, एसीपी पनकी टीबी सिंह, पनकी थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
मूलरूप से फतेहपुर के जाफरगंज थानाक्षेत्र में देवरीबुजुर गांव निवासी दयाराम सोनकर 48 कानपुर देहात के रजधान में टीचर थे। उनकी शादी 2009 में जहानाबाद की रहने वाली भैसोली निवासी संगीता से हुई थी। जिनसे उनका एक पुत्र आद्धिवीक है। सितंबर 2023 में दोनों के बीच विवाद होने पर पत्नी बेटे के साथ मायके में रह रही है। पति से विवाद के बाद ही पत्नी के बिधनू के हरबसपुर निवासी ढाबा संचालक पवन नाम के युवक से प्रेम-संबंध हो गए। शिक्षक ने 24 सितंबर 2023 को दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया था।

इसके बाद से दोनों अलग रहते थे। मामला थाना और फिर कोर्ट तक पहुंच गया था। पत्नी से विवाद के बाद दयाराम सचेंडी के रायपुर में छोटे भाई अनुज के साथ उसकी ससुराल में रहते थे। रविवार को पवन के मित्र महेश के अधिवक्ता बहनोई संजीव कुमार ने दोनों के बीच समझौता करने की बात कहकर पनकी के पतरसा गांव में बुलाया। जहां साजिश के तहत अधिवक्ता ने कमरा बाहर से बंद कर आग लगा दी।

इस दौरान शिक्षक की जलकर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पुलिस ने छापेमारी करके अधिवक्ता संजीव को हिरासत में लिया है। वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर पनकी पुलिस ने अधिवक्ता संजीव, उसकी पत्नी संगीता और एक अन्य व्यक्ति पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।
