''गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! नीतीश पर झल्लाए तेज प्रताप यादव, अखिलेश बोले- विश्वासघात का नया कीर्तिमान बनाया है

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने पर तंज भरे लहजे में बड़ा हमला बोला है। सोशाल साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अखिलेश ने कहा है कि आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि इससे बड़ी उनकी कोई हार नहीं हो सकती है। जनता इस विश्वासघात को लेकर नीतीश को चुनावों में सबक सिखाएगी। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि भाजपा अपने जीवनकाल में कभी इतनी कमजोर नहीं दिखी। उन्होंने लिखा कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती।

वहीं नीतीश कुमार के इस फैसले पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।

 

इसके साथ ही उन्होंने एनडीए और भाजपा की सरकार पर तंज करते हुए एक और पोस्ट लिखा, 'तुम्हारा “17साल” पर हमारा “17महीना” भारी रहा..॥ 

गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार बने थे। अब उनके गठबंधन से अलग होने पर विपक्ष के लिए आगामी 2024 लोकसभा चुनावों की राह आसान नहीं होगी। 

नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड, नौवीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ  
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली। यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी एवं प्रेम कुमार और जद (यू) के विजेंद्र यादव एवं श्रवण कुमार ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।

इसके अलावा एचएएम के संतोष कुमार सुमन, सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नयी सरकार में मंत्रिपद की शपथ ली। कुमार ने दिन में यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें ठीक नहीं चल रही हैं।’

ये भी पढ़ें -यूपी के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 8 IPS,39 डिप्टी SP व 18 एडिशनल SP के ट्रांसफर

संबंधित समाचार