मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर दो बच्चों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर कर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर-बाजना रोड पर हुआ। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि जूझारपुर गांव में एक परिवार ने नयी ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदी थी और परिवार के सदस्य गांव के कुछ लोगों के साथ इस ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक मोटरसाइकिल से टकराने से बचाने की कोशिश के दौरान उसमें सवार लोग नीचे गिर गये। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 साल की एक लड़की और आठ साल के एक लड़के की जान चली गयी जबकि 20 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढे़ं- तरनतारन विस्फोट मामला: एनआईए ने मुख्य आरोपी की संपत्ति की कुर्क

 

संबंधित समाचार