Farrukhabad Crime: CM Yogi आदित्यनाथ की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दरोगा की मौत... एक माह से अवकाश पर चल रहे थे
फर्रुखाबाद में सीएम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दरोगा की मौत।
फर्रुखाबाद में सीएम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दरोगा की पैतृक निवास में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा की मंगलवार को अपने पैतृक निवास में मौत हो गई। वह इस समय अवकाश पर चल रहे थे। कंपिल थानाक्षेत्र के गांव करनापुर के रहने वाले दरोगा सुरेश पुत्र अंतराम मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां सिक्योरिटी में तैनात थे। कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह एक माह से छुट्टी पर चल रहे थे।
उनका इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल से चल रहा था। उनकी छुट्टी तीन फरवरी को खत्म हो रही थी। मंगलवार सुबह उनकी सांस फूलने लगी। आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
घटना से पत्नी शीतला, बेटा रत्नेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि दरोगा की मौत की सूचना पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां आईं; धांधली रोकने के पुख्ता इंतजाम, हर पेज पर होगा बार कोड....
