इजरायल की सेना ने जेनिन में की तीन फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या
रामल्लाह। इजरायल सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने वेस्ट बैंक शहर जेनिन के एक अस्पताल में छापेमारी के दौरान हमास के सशस्त्र तीन युवा लड़ाकू की हत्या कर दी। फिलिस्तीनी और इजरायली सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जेनिन के कार्यवाहक गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने ‘शिन्हुआ’ को बताया कि इजरायली विशेष बल ने शहर के इब्न सिना अस्पताल में घुसकर तीन युवा सशस्त्र नागरिकों की हत्या कर दी।
उन्होंने कहा, “यह अस्पतालों की सुरक्षा करने वाले सभी चार्टर और परंपराओं का उल्लंघन कर उसे कब्जे में लेने का एक नया अपराध है।” इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, “सेना ने इस्लामिक चरमपंथी संगठन(हमास) के सशस्त्र सेल को मार गिराया है, जो जेनिन शहर में इब्न सिना अस्पताल के अंदर छिपे हुए थे, उन पर विध्वंशक अभियान चलाने की योजना बनाने का आरोप लगाया गया था।”
उल्लेखनीय है गाजा पट्टी से 07 अक्टूबर, 2023 को इज़राइल पर रॉकेट के हमलों के बाद से इजरायल की ओर से किए गए हमलों से वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ गया है। इजरायली सेना हमास का खात्मा करने की सौगंध उठाकर गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को खत्म करने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान को 10 साल की जेल, न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्करनैन ने सुनाया फैसला
